भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ के तहत ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर’ से कृषि क्षेत्र में नए अध्याय की हुई शुरुआत – रंजना साहू

विधायक रंजना साहू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने किया धमतरी में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ
धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी कृषि कार्य में उन्नति लाने सदैव किसान हित में फैसला लेकर अनेक उपहार किसानों को दिए हैं, दीपावली के पूर्व ही अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 12 वीं किस्त जारी किए, साथ ही साथ सहकार से समृद्धि की ओर ले जाने के लिए पुरानी किसी पद्धति को अपनाने खेतों में उर्वरक संवर्धन बनाए रखने कृभको के द्वारा कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड से किसानों को उचित जानकारी देने, मिट्टी परीक्षण, कृषि उपकरण जैसे अनेक सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए धमतरी पुरानी मंडी के पास प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने किया। विधायक ने कहा कि भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ के तहत ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर’ से कृषि क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत हुई है, किसान को समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का खुलना कृषकों के लिए प्रधानमंत्री जी का अद्वितीय पहल है, जिसके माध्यम से किसानों को कृषि कार्य की सामग्री, उपकरण से लेकर जैविक खेती की जानकारी इस केंद्र के माध्यम से कृषकों को मिलेगी, इसका शुभारंभ किसानों के लिए वरदान है, जिस तरह से कृषि कार्य में रासायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो रही है, इस चुनौती को निपटने के लिए एकमात्र रास्ता जैविक प्राकृतिक खेती है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भारतीय जन उर्वरक परियोजना एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करना कृषको का सम्मान है। भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को धमतरी में किसान समृध्दि केंद्र के शुभारंभ हो जाने से कृभको के माध्यम से उर्वरक संवर्धन की जानकारी किसानों को मिलेगा और किसानों के लिए मददगार साबित होगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाएं किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनी हैं। मोदी जी ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए मिट्टी उर्वरक क्षमता , उपकरणों की जानकारी का लाभ किसान अवश्य उठाएं एवं कृषि कार्य में जैविक खेती का उपयोग करते हुए मिट्टी की गुणवत्ता क्षमता को बनाए रखने की बात कहीं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।