अनूपपुर के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के सेवा निवृत्त महेश मिश्रा की अचानक दिनांक 18/10/22 को मृृृृत्यु हाे गई जिस पर जिला अनूपपुर ब्राम्हण समाज में सोक की लहर हो गया अचानक हुई मौत से परिवार सदमें में था जिसे जिला अनूपपुर ब्राम्हण समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष श्रीराम प्रकाश जी ने अहम भूमिका निभा कर महेश मिश्रा के शव को उनके पैतृक गांव चाक घाट के पास उनके परिजानों तक पहुचाने में आर्थिक मदद कर अहम भूमिका निभाई है जिससे ब्राम्हण समाज सेवा समिति के इस प्रकार से सहयोग करने की लोगों ने काफी प्रशंसा की है तथा इसे यह साफ सिद्ध हो रहा है की जिला ब्राम्हण सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीरामप्रकाश जी के नेेेेेतत्व में ब्राम्हण समाज अग्रसर आगे बढ़ेगा।
