तालाब में डूबने से 16 वर्षीय बालक की मौत,मौके पर बचाव दल ने बरामद किया शव टैक सी जी न्यूज संभाग प्रमुख महेनद्र श्रीवास्तव
अनूपपुर/19/10/2022/ कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव में कोयलारी नाला के तालाब में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसे कई घंटों बाद एसडीईआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन कर देर शाम शव को बरामद किया जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह मृतक के शव का पी,एम,करा कर कार्यवाही प्रारंभ की।
इस सम्बध मे विवरण में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव निवासी बबलू प्रसाद पटेल के 16 वर्षीय पुत्र दीपांशु जो मंगलवार की दोपहर 11 बजे के लगभग कोयलारी नाला के तालाब के पास स्थित अपने खेत गया रहा जो देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई इस दौरान दीपांशु की बनियान कोयलारी नाला तालाब के घाट के मेढ में मिलने पर डूब जाने का संदेह होने पर खोजबीन की गई,इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दिए जाने पर सहा, उपनिरीक्षक संतोष वर्मा,होमगार्ड अनूपपुर की एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची,खोजबीन दौरान देर शाम दीपांशु का शव तालाब के अंदर कीचड़ में फंसा होने पर बरामद किया गया जिसे प्रारंभिक परीक्षण बाद जिला चिकित्सालय मे लाकर रखा गया जहां मंगलवार की सुबह पुलिस द्वारा ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पीएम करा कर शव के कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की जांच प्रारंभ की गई ।
