अटल लैब में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजन

महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के अटल लैब में विश्व हाथ धुलाई दिवस 2022 का आयोजन सोमवार 17 अक्टूबर को किया गया। प्राचार्य जी आर सिन्हा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में हाथ धुलाई के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी सुश्री आयशा लतीफ ने किया उन्होंने बताया कि बीमारी से बचने के लिए सैनिटाइजर एवं साबुन का उपयोग करना चाहिए। एस के मांझी तथा डॉ ज्योति किरण चंद्राकर ने विद्यार्थियों को बताया कि शौच से आने के बाद व खाना खाने से पहले विशेष रूप से हाथों को साबुन से धोना चाहिए जिससे हाथ जीवाणु रहित हो जाते हैं।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भाषण, निबंध एवं चित्रकला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक आर साहू, मधुमति चंद्राकर अनिता साहू, खेमलता कंवर तथा बेलामारू रही।
कार्यक्रम में विमल मन्नाडे, विवेक रहटगांवकर,पी एल डड़सेना, हेमंत खुटे, तपस्या शर्मा, पूजा साहू ,खोमन चंद्राकर चंद्रशेखर मिथलेश तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। हाथों की स्वच्छता हेतु विश्वव्यापी एकजुटता विषय पर विभिन्न गतिविधियों में हाथ धोने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन विद्यालय में किया गया तथा लिक्विड सॉप बनाकर शाला में लाने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार रहे-
भाषण में हंसिका यादव 9वी (प्रथम),तुलसी साहू 9वी (द्वितीय ), निबंध में देवयानी सोनवानी 12वीं( प्रथम ), पुष्पांजलि यादव 10 वी (द्वितीय), द्रोणाचार्य साहू 9वी ( तृतीय) तथा चित्रकला में शालू टंडन 12वीं( प्रथम ), नूतन जगत 11वी( द्वितीय ) कौशल्या पटेल 11वीं (तृतीय ) स्थान प्राप्त की।