भाजयुमो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया पुतला दहन

पखांजुर =छत्तीसगढ़ में ED का छापा के विरोध में एवं भ्रष्टचार के पक्ष लेने पर, भाजपा प्रदेश एवं जिला आह्वान पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शंकर सरकार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओ ने आज पखांजूर पुराना बाजार चौराह में प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया एवं भूपेश बघेल से इस्तीफा की मांग किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भूपेश बघेल मुर्दावाद, आग लगी है आग भाग भूपेश भाग की जमकर नारे लगया है। भूपेश बघेल की पुतला दहन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय, मण्डल महामंत्री राजेश नायर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शंकर सरकार, उपाध्यक्ष जितेश मुख़र्जी, लालतू कुंडू, नितीश मण्डल, महामंत्री सुकांत बिस्वास, मिथुन गाइन, मण्डल मंत्री निमाई बिस्वास, कोषाध्यक्ष पोलटू कुंडू, मंत्री असित व्यापारी, गोविन्द देवनाथ, विक्रम बाला, विमल ढाली, मीडिया प्रभारी अमित बोस, सुब्रत सरकार, जिला मंत्री अजय हालदार, किसान मोर्चा जिला महामंत्री स्वपन तरफदार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शिवानंद मण्डल, कालीपद बैरागी, जगदीश मण्डल, आनंद मजूमदार, युवा मोर्चा के अमृत चड्डा, मुरली राय, अजय नाग, बिश्वजीत सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।