कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने पटाखा विक्रय स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर दीपावली के अवसर पर सभी अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, और जिला सेनानी को आपस में समन्वय बनाकर जिले में शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी पटाखा भण्डारण व विक्रय स्थलों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पटाखा विक्रय स्थलों पर अग्निशमन यंत्र, पानी के टैंकर, बाल्टियों में रेत आदि मौके पर उपलब्ध रहें। साथ ही सभी निर्धारित नियमों का पालन आवश्यक रूप से कराया जाए। अप्रिय घटना से निपटने हेतु 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा एवं डॉक्टरों की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।