RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:45 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:45 PM

कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

You might also like

कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया सरगुजा मे संचालित विभिन्न ट्रेड के अंतर्गत उपस्थित सभी मास्टर्स ट्रेनर एवं विभिन्न संस्थानों के जन प्रतिनिधि को 22,130 पौधे वितरित किए गए। जो सरगुजा जिले के हर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल को सुनिश्चित करेंगे। इस प्रकार शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर मे जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा 101 पौधे वितरित किए गए, साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंकज कमल आई.एफ.एस वन मंडलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम के सफलता हेतु सभी को प्रोत्साहित किया एवं बतलाया की वृक्ष स्वाभाविक रूप से विकसित होते हैं लेकिन वनों की कटाई की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हमें अपनी ओर से अपना योगदान देना जरूरी है। वृक्षारोपण इस प्रयोजन के लिए किया जाता है।साथ ही शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने इस अवसर पर बताया कि वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसी तारतम्य मे एम सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। इसी तारतम्य मे अंचल ओझा सरगुजा साइंस ग्रुप संयोजक ने कहा कि यह सही समय है जब लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और इसके लिए योगदान करना चाहिए। इस प्रकार कराए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों के साथ सहायक प्राध्यापकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही सभी विद्यार्थियों एवं मास्टर्स ट्रेनर ने भी विभिन्न जगहों पर पौधा लगा कर सेल्फी द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *