ने.यु.केन्द्र के द्वारा क्लीन इंडिया के तहत मेगा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया

नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय- भारत सरकार) व शासकीय पी.जी कालेज की एन.एस.एस. इकाई के तत्वाधान में मेगा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में संत गहिरा गुरु वि.वि. के कुलसचिव, विनोद कुमार एक्का संत गहिरा गुरु वि.वि. के प्राचार्य महोदय एस.एस.अगरवाल, डॉ. एस एन पाण्डेय, NSS क्षेत्रिय समन्वयक, सरगुजा संभाग, नेहरू युवा केंद्र सरगुजा (NYKS) के जिला युवा अधिकारी अनिरुद्ध सिंगारे, एन.एस.एस के जिला समन्वयक खेमकरण अहीरवार,रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार एवं श्रीमती शशि कला सनमानी व नेहरू युवा केंद्र सरगुजा की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती रिमी यादव मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जो की सरगुजा जिले के शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के परिसर से शुरू की गई एवं नमना राइस मिल होते हुए वापस कॉलेज परिसर में समाप्त की गई रैली के साथ साथ रास्ते में आने वाले लगभग 210 किलो कचड़े को मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को साफ किया जिसका एवं उसे बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक में एकत्रित कर उसपर प्रमाणित वजन टैग लगाकर नमनाकला स्थित कचरा अलगाव केंद्र में डिस्पोज़ किया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी के उत्साहवर्धन हेतु क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के नारे लगाए गए साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वच्छता का ध्यान रखते हुए ग्लब्स व सैनिटाइजर का उपयोग किया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र सरगुजा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिंकी कुजूर, बलवीर सिंह, पुजा विश्वकर्मा, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खलेश्वर राजवाड़े व युवा शक्ति युवा मण्डल के सचिव महेश व अन्य युवा मंडल सदस्यों की अहम भूमिका रही। नेहरू युवा केंद्र सरगुजा की तरफ से सभी प्रतिभागियों को टोपी दी गई एवं अच्छा कार्य करने हेतु कुछ बच्चो को टी शर्ट वितरण कर सम्मानित किया किया गया । अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार दिया गया ।