इस दिवाली छत्तीसगढ़ हर्बल्स का गिफ्ट हैंपर दें उपहार में

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने की अपील
स्थानीय स्व सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
स्थानीय स्व सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने, उनकी दीपावली को और खुशियों की रंगों से भरने का एक अनूठा प्रयास किया गया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने इस दिवाली पर्व पर छत्तीसगढ़ हर्बल्स का गिफ्ट हैंपर उपहार में देने की अपील लोगों से की है। इसका मूल्य मात्र 1100 रूपये है। उन्होंने बताया कि जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में इन गिफ्ट हैंपर्स की डिलीवरी निःशुल्क की जाएगी। गिफ्ट हैंपर ऑर्डर करने के लिए मोबाइल नंबर 79747-16922 पर सम्पर्क किया जा सकता है।