समावेशी शिक्षा अंतर्गत वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन

कांकेर/ ट्रैक सी जी ( डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा ) 20 अक्टूबर 2022ः-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत् प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों का दस दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण 11 से 20 अक्टूबर तक खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय कांकेर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दिव्यांगजन अधिनियम 2016 एक्ट के तहत् 21 प्रकार के दिव्यांगता की जानकारी, दिव्यांग बच्चों का समावेशी शिक्षा के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जोड़ने, दिव्यांग बच्चों को शाला में आ रहे समस्याओं का निदान व दिव्यांगता होने के कारण, दिव्यांग बच्चों के दैनिक जीवन क्रियाकलाप में आ रही समस्याओं जैसे ब्रश करना, टायलेट करना, नहाना, कपड़ा पहनना, खाना खाना इत्यादि समस्याओं को सहायक उपकरण के माध्यम निदान करने की जानकारी विस्तार से दिया गया, साथ ही इस प्रशिक्षण में सांकेतिक भाषा साईन लेग्वेज व ब्रेल लिपि के बारे में विस्तार से सभी शिक्षकों को बताया व सिखाया गया। मास्टर ट्रेनर बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा श्री दीपक सोनवानी, श्री भीमसिंह धु्रव, श्रीमति रेखा खण्डुरी, श्रीमति सरोज पाण्डेय एवं श्री डिकेश साहू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा आर.पी. मिरे, प्राचार्य डाईट आनंद गुप्ता, समावेशी शिक्षा प्रभारी विनोद राजपूत सहित सभी विकासखण्ड के बी.आर.पी. एवं प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक उपस्थित थे।