दीपावली के पहले 170 नग गुम मोबाईल खोजकर मोबाईल धारको को किया गया वितरित

रिकवर विभिन्न कंपनियों के मोबाईलो का कीमत लगभग 30 लाख रूपयें
दीपावली के पहले 170 नग गुम मोबाईल खोजकर मोबाईल धारको को किया गया वितरित
रिकवर विभिन्न कंपनियों के मोबाईलो का कीमत लगभग 30 लाख रूपयें
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज जिले भर में प्राप्त गुम मोबाइल की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 170 नग से भी अधिक मोबाइल खोज कर उनके धारकों को लौटाया गया।
जिलें के थाना/चौकियों में मोबाईल गुम हो जाने की अधिकांश आवेदन आदि प्राप्त हो रही थी तथा नागरिको द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल(IPS) से रूबरू होकर अपने यथा-स्थिति को व्यक्त कर बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई हेतु मोबाईल क्रय किया जाना जो गुम हो जाने से पढ़ाई बाधित होना, किस्त या फाइनेंस में लिया हुआ मोबाईल गुम होने से आर्थिक बोझ बढ़ जाना आदि समस्या उत्पन्न से अवगत करते हुये गुम मोबाईलों को ढुंढने हेतु कहा।
जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों के समस्या को ध्यान मे रखते संज्ञान में लेकर सायबर सेल की टीम को गुम मोबाईल रिकवर करने व दीपावली पर्व से पहले ही उन्हें पुनः वापस दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि आम लोगो के चेहरे में मुस्कान आ सके।
जिस पर सायबर सेल की टीम द्वारा थाना/चौकियों से गुम मोबाईलों का समस्त शिकायत मंगाकर सूचीबद्ध किया तथा सभी मोबाईलों को ट्रेक किया गया। जिसमें 170 गुम मोबाईल ट्रेक हुआ अधिकांश मोबाईल दीगर प्रांत ओड़सा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार एवं दीगर जिलें रायपुर, गरियाबद, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी में चलता हुआ पाया गया, सभी ट्रेक मोबाईल को बरामद करना एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा।
किन्तु सायबर सेल की टीम कठिन परिश्रम एवं लगन से कार्य करते हुये सभी 170 विभिन्न कंपनियों केगुम मोबाईल को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
जिसें आज दिनांक 20.10.22 को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे अनु0अधिकारी(पु) बागबहरा श्रीमती प्रतिभा चंद्रा के हाथो मोबाईल धारको को दिया गया।
गुम मोबाईल पुनः मिलने पर मोबाईल धारको में हर्ष व्याप्त हो गया और पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित कियें। यह सम्पूर्ण कार्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत उनके टीम विशेष रूप से एसी प्रवीण शुक्ला व आर चम्पलेश ठाकुर,रवि यादव,अजय जांगड़े व टीम द्वारा किया गया।