42 किसानो को फ़सल क्षतिग्रस्त 4लाख 18 हजार 905 रू का मुवाब्ज़ा प्राप्त हुआ

मगरलोड/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
मगरलोड ब्लॉक के ग्राम बकोरी अंतर्गत बकोरी जलाशय के नहर माइनर के टूट जाने से 42 किसानो का 31.03 हेक्टेयर जमीन का फसल नुकसान हुआ था
तहसीलदार विवेक गोहिया ने बताया की बारिश के दिनों मे अति वर्षा होने के कारण बकोरी जलाशय नहर माइनर के टूटने से 42 किसानो का भारी मात्रा मे फसल क्षतिग्रस्त हुआ जिसके हल्का पटवारी द्वारा जाँच कर जांच प्रतिवेदन तैयार कर मंगवाया गया था और
20 अक्टूबर को सभी किसानो को तहसील कार्यलय मगरलोड मे सभी 42 किसानो को 4लाख 18हजार 905रू का फसल नुकसान का मुवाब्ज़ा चेक वितरण किया गया
ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड अध्यक्ष डिहू राम साहू ने सिहावा विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा की सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के निरंतर प्रयास आज बकोरी के सभी 42 किसानो को फसल नुकसान का 4लाख 18 हजार 905 रू का मुवाब्ज़ा चेक तहसीलदार द्वारा प्रदान किया गया