RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:05 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:05 PM

शिक्षा अधिकारी सहित सभी शिक्षक साथियों ने दी शुभकामनायें कांकेर। ट्रैक सीजी ( डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा ) कांकेर जिले के नवाचारी शिक्षक शेख इमरान उल्लाह को उनके शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख शिक्षा सचिव छ.ग. शासन ने राष्ट्रिय शिक्षा रत्न सम्मान 2022 से नवाजा और प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। विदित हो कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के चुने हुए शिक्षकों को नवाचार गतिविधियाँ समूह भारत द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर सम्मानित किया जाता है, इस वर्ष का राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2022 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में किया गया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाले शिक्षकों को आंमत्रित कर सम्मानित किया गया। शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सरोना में पदस्थ शेख इमरान उल्लाह नवाचार गतिविधियों के अलावा अच्छे शायर एवं मंच संचालक के रूप में भी पहचाने जाते हैं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख शिक्षा सचिव छ.ग. शासन, डॉ एम. सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर, आशिष गौतम राज्य पैडागाजी समन्वयक समग्र शिक्षा, सुश्री निलम अरोड़ा सहा. प्राध्यापक एससीईआरटी, एल के वर्मा प्राचार्य डाईट रायपुर, डॉ सुनिल जैन डाईट रायपुर, संजीव कुमार सूर्यवशी नवाचारी समूह प्रमूख, जितेन्द्र साहू, अखिलेश अलकरा, सानू साहू की गरिमागयी उपस्थिति के कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शेख इमरान उल्लाह को राष्ट्रिय शिक्षा रत्न से सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी भूवन जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर रवि प्रकाश मिश्रा, बीआरसी नरहरपुर हिमन सिंह कोर्राम, एबीईओ झमा सोलेन, संकुल सम्नवयक सूरेश कुमार ठाकुर, सतीश साहू, राजेश शर्मा, राजेन्द्र आर्ची, दिनेश मरकाम, उमेश कुम्भकांर, रामभुवन यादव, बंसत साहू, राखी साहू, जयंती शोरी, सपना सोनी, तिलक भास्कर, आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कांकेर / ट्रैक सीजी ( डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा )जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का घर पहुंंच लाभ दिलवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुराजी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा, फौती नामांतरण दर्ज कर निराकरण किया जायेगा। भूमिहिन परिवारों की पहचान कर उन्हे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहिन कृशि मजदूर न्याय योजना के लाभान्वित किया जायेगा तथा नवीन राशन कार्ड बनाने एवं पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने अथवा कटवाने के कार्य भी किये जायेंगे। पेंशन की पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के विभिन्न पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेगा। दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें संबंधित योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनके द्वारा मैदानी स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हितग्राहियों की पहचान कर लाभान्वित करने के लिए ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे करने के लिए दल गठित करने तथा सर्वे पश्चात सूची का परीक्षण कर कार्यवाही करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रपत्र एवं दस्तावेज, फौती नामांतरण, राशन कार्ड एवं पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित न हो, प्रतिदिन सर्वे किया जावे और साथ-साथ कार्यवाही भी किया जाये।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, एसडीएम चारामा सीएल ओंटी, एसडीएम अंतागढ़ के.एस. पैकरा सहित सभी तहसीलदार एवं जनपद सीईओ, खाद्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *