एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय आयुश मेला का आयोजन

कांकेर/ ट्रैक सीजी ( डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव द्वारा )जिला आयुर्वेद अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में 19 अक्टूबर को निःशुल्क एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय आयुश स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद पद्धति से 331 होम्योपैथी से 91 लोगां ने निःशुल्क उपचार कराकर निःशुल्क औषधि वितरण किये। शिविर में 107 लोगों का रक्त जांच किया गया जिसमें 13 लोगों को शुगर के लक्षण पाए गए साथ ही 73 लोगों का नेत्र जांच किया गया जिसमें 12 लोग संभावित मोतियाबिंद के मरीज मिले। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री सलाम, अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कापसी श्री चेतन नुरेटी, विशिष्ट अतिथि डॉ. ओंकार पटेल, पूर्व सरपंच श्री देवराज हिडका, श्रीमती सुमित्रा नेताम, श्री सुरेन्द्र हिडका,े ग्राम पटेल श्री मेहत्तर पोया, श्री लखन दर्रो, ग्राम प्रमुख श्री मनीराम यादव, पंच श्रीमती ममता कोर्राम, श्रीमती प्रमिला चिराग के कर कमलो से भगवान धनन्वरी पूजन किया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. एच.एस. विनोद, शिविर प्रभारी डॉ. आर.एन.तम्बोली, डॉ. पुष्पा धु्रव, श्री विनोद कंवर, श्री अभिजित, श्री सुशील साहू, श्री जगन्नाथ साहू, श्री देवेन्द्र साहू, लैब टेस्टी श्री चन्द्रहास नाग, श्री बिहारी लाल दनात, श्रीमती चंद्रकला बघेल, श्री निकेश उसेंडी श्री प्रमेश कचलाम ने सहयोग दिए।