भानुप्रतापपुर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् 241 लोगों का हुआ इलाज, नगर अध्यक्ष ने भी कराया अपना स्वास्थ्य की जांच ।

भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी/ खिलेश्वर नेताम_ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य के माध्यम से गुरुवार को 241 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने गुरुवार को भानुप्रतापपुर में थाने के सामने पहुंचकर चिकित्सा दल द्वारा जरूरतमंद लोगों का इलाज नि:शुल्क किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, सीएमओं पीएस शोम,तुषार ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे। श्री सुनील पाढ़ी ने बताया गरीब लोग कई कारणों से अस्पताल तक नही पहुंच पाते थे। जिससे उनका इलाज नहीं हो पाता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों की पीड़ा को समझा। गरीबों का इलाज करने उनके घर पर ही डॉक्टर पहुंचे ऐसी परिकल्पना उन्होंने की। श्री पाढ़ी ने बताया भानुप्रतापपुर नगर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन घूम-घूम कर गरीबों का इलाज कर रहे हैं। चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।
सीएमओं पीएस सोम ने बताया की आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत 241 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा कैम्प लगाकर लोगों की निश्शुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं। जिसमें हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी पहुँचकर इसका लाभ उठाया।