RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:11 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:11 PM

श्रमिकों के लिए आयोजित पंजीयन शिविर मिले 500 आवेदन

श्रमिकों के लिए आयोजित पंजीयन शिविर मिले 500 आवेदन

You might also like

धमतरी/ट्रैक सीजी/एसकुमार साहू
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन के लिए श्रम विभाग द्वारा 20 अक्टूबर को नगरी तहसील के ग्राम पंचायत सिहावा में शिविर आयोजित किया गया। श्रम पदाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शिविर में सिहावा सहित सेमरा, घठुला, सिरसिदा, रावनसिंगी, सोनामगर, छिपलीपारा के श्रमिक शामिल हुए। यहां भवन निर्माण एवं असंगठित कर्मकार श्रमिकों के लगभग 500 आवेदन मिले, जिनको मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन कराया गया।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा पंजीयन की जानकारी दी गई। साथ ही पंजीयन के बाद मिलने वाली जानकारी से भी लोगों को अवगत कराया गया। विशेष रूप से मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना, मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना और मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना की जानकारी बारिकी से श्रमिकों को दी गई। इस अवसर ग्राम पंचायत सिहावा के सरपंच, सचिव, ग्रामीण और श्रम विभाग का अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *