उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण के लिए मंगाए गए आवेदन

धमतरी/ट्रैकसीजी/एसकुमार साहू
नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन स्वावलम्बन केन्द्र का शुभारंभ समाज कल्याण विभाग बालोद द्वारा किया गया है। यहां दिव्यांगजनों को स्वचलित सिलाई मशीन, कम्प्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप संचालक, समाज कल्याण श्री अखिलेश तिवारी ने आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरीय निकाय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक मुनादी कराने कहा है। साथ ही इच्छुक दिव्यांगजनों की सूची ट्रेड अनुसार हॉर्ड और सॉफ्ट कॉपी में (दिव्यांग प्रमाण पत्र/आधार कार्ड की छायाप्रति तथा स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो) आगामी 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने कहा है।
गौरतलब है कि वर्तमान में यह स्वावलंबन केन्द्र गुण्डाधुर सेवा शिक्षण संस्था, घरौंदा गृह, मंगल भवन पुराना अस्पताल के सामने घड़ी चौक बालोद में संचालित है। उक्त संस्था द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों को भविष्य में कम्प्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग का निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।