RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:10 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:10 PM

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन 7 नवंबर तक आमंत्रित

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन 7 नवंबर तक आमंत्रित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 अक्टूबर 2022/ संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र 7 नवंबर तक आमंत्रित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के तहत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 अभ्यर्थी (एस टी 50 प्रतिशत, एस सी 30 प्रतिशत एवम ओबीसी 20 प्रतिशत) प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिये आरक्षित है। जो अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते हैं। ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर शाम 5 तक निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन जमा करने हेतु वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवाhttps:hmstribal.cg.nic.in
है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त सकते है।

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *