RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:50 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:50 PM

रूहाब मेमन को मिली प्रदेश की जिम्मेदारी NSUI प्रदेश महासचिव बने मेमन,कांकेर प्रथम आगमन पर युवाओं ने जोशीला ।

कांकेर/ट्रैक सीजी – कांकेर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव बनने के बाद रूहाब मेमन के प्रथम कांकेर आगमन पर गुरुवार को युवाओं व छात्रों ने आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव बनने के बाद मेमन का अपने गृह जिला कांकेर में प्रथम आगमन हुआ और युवाओं ने विभिन्न जगहों पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

You might also like

 

रूहाब मेमन ने छग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव तथा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे व सभी युवा छात्रों का आभार व्यक्त किया।

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतिम छोर के विद्यार्थियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित राय, नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष तराश सिन्हा को भी रूहाब मेमन ने हार पहना कर बधाई दी। राय ने कहा की रूहाब मेमन कांकेर जिले के मजबूत छात्र नेता है, उनको प्रदेश महासचिव जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिलना जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है। हम साथ मिलकर छात्रों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अमन गायकवाड, संभाग सयोजक हर्ष राज ठाकुर, सुफियान खान, राहुल सिंह ठाकुर, लोकसभा महासचिव फैजल खान, चेतन विश्वकर्मा, तमेश्य कश्यप, प्रशांत सिन्हा, संजय नेताम, रेहान खान एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *