०नगर पंचायत के सामने सजी दुकाने

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
दीपावली के मौके पर इस बार अस्थाई पटाखे की दुकानें नगर पंचायत के सामने लगाई गई हैं।
इसके पूर्व दुकानें दाऊ तालाब के सामने मेन रोड पर लगाया जाता था, परंतु उस स्थान पर इस वर्ष कांपलेक्स निर्माण के चलते इस बार जगह बदल दिया गया है।
पटाखा कारोबारी लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि इस बार दुकानें नए स्थान पर लगाया गया है, सुरक्षा के सारे मानक पूरे किए जाने के बाद ही लाइसेंस प्राप्त हुआ है। ऐसे में सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, परंतु स्थान परिवर्तन से लोगों को स्थान का पता नहीं होने के चलते लोग पटाखे के लिए भटकते नजर आ रहे हैं । वहीं पटाका व्यापारी दीपसिंह सोलंकी ने बताया कि पटाखे की दुकान तीन दिन के लिए लगाई गई है, परंतु इस बार मार्केट में अब तक कोई विशेष रौनक नहीं दिखाई दे रही है, हालांकि खरीददार धीरे-धीरे आ रहे हैं, उम्मीद है आज और कल में अच्छा व्यपार होगा।