भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी/खिलेश्वर नेताम ___ भानूप्रतापपुर क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपावली महापर्व मनाया गया ।नगर के वार्ड क्रमांक 1 अंबेडकर वार्ड में व गौठान में नगर अध्यक्ष पार्षद एवं महिला के समूह के द्वारा गायों का पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाया गया, इस दौरान सहाड़ा देव मूर्ति का अनावरण भी किया गया,पार्षद मनीष योगी टेम्पा ने बताया कि यहां पहले बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसे पूरे मोहल्ले वासीयों ने धूमधाम से मनाया, जिसमे यादव समाज के लोगो के साथ राउत नृत्य करते दिखे नगर अध्यक्ष एवम् कार्यकर्ता गण,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पाढ़ी, विशेष अतिथि मनीष योगी टेम्पा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, एल्डरमैन नमन झाबक जैन,प्रदेश सचिव युकां तुषार सिंह ठाकुर, निकेश सिंह ठाकुर, प्रकाश पंजवानी,अनुराग शर्मा, व यादव समाज के लोगो के साथ मोहल्ले वासी भी मौजूद रहे ।