भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी/ खिलेश्वर नेताम _ भानुप्रतापपुर के एकमात्र सार्वजनिक राजा तालाब की साफ सफाई की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भानूप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते हुए कहा कि राजा तालाब में साफ-सफाई की स्थिति बहुत ही दयनीय है और आगामी समय में सूर्य उपासना का महापर्व छठ भी है जो कि वही किया जाता है । इसलिए तत्काल नगर के राजा तालाब की साफ सफाई की जावे ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना के चंद्रमौली मिश्रा, खमलाल महला, रामकुमार कोला, सुनील ध्रुव एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अनीश नरेटी
