RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:18 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:18 PM

कदमसरा के जंगल में 38 वर्षीय युवक की मिली सड़ी-गली लाश टैक सी जी न्‍यूज संभाग प्रमुख महेन्‍द्र श्रीवास्‍तव

कदमसरा के जंगल में 38 वर्षीय युवक की मिली सड़ी-गली लाश

You might also like

जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर चौकी से महज 4 कि.मी की दुरी पर छिरहटोला/कदमसरा बांधा से लगे (मऊहार) के जंगल में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे एक सड़ी गली लाश देखी गई जहां ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना चौकी प्रभारी वेंकटनगर को दी जिसमें पुलिस ने तत्काल अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मौका मुआयना कर अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मौका पंचनामा तैयार कर साक्ष गवाह के कथन उपरांत चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शव 3 दिन पुराना है, मृतक मवेशी चराने का कार्य करता था। जिसकी पहचान सुखदास पनिका उम्र 38 वर्ष, पिता हंसलाल पनिका के रूप में की गई।वही शव को पीएम के लिए सीएचसी वेंकटनगर भिजवाया गया जहां पीएम उपरांत शव को कफन दफन हेतु परिजनों को सौंपते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *