पीएचई शहडोल के की गई शिकायतों पर 10 दिवस के अंदर कारवाही नहीं तो होगा भूख हड़ताल आमरण अनशन

आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर 10 दिवस के अंदर कार्रवाई की मांग
शहडोल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री एबी निगम के कार्यकाल में नल जल योजना के साथ अन्य योजनाओं के भ्रष्टाचार का बिंदुवार शिकायत माननीय आयुक्त शहडोल संभाग को 23 अगस्त 29 अगस्त को लिखित बिंदुवार की गई थी उक्त शिकायतों में आज दिनांक तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है जिस पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे ने आयुक्त कार्यालय शहडोल में एक ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए दिए शिकायतों में बिंदुवार अगर कार्यवाही 10 दिवस के अंदर नहीं की जाती है तो श्री चौबे जनहित में जन आंदोलन एवं भूख हड़ताल हेतु बाध्य होंगे श्री चौबे ने कहा है कि इन शिकायतों को लेकर उच्च अधिकारियों तक प्रस्तुत कर दिया गया है अगर माननीय आयुक्त महोदय के यहां से 10 दिवस के अंदर टीम गठित करा कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो जय स्तंभ शहडोल में भूख हड़ताल हेतु विबस होंगे जिसका जवाबदार प्रशासन होगा श्री चौबे जनहित के मामलों को लेकर कई बार भूख हड़ताल जैसे आंदोलन कर चुके हैं