RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:06 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 5:06 PM

पीएचई शहडोल के की गई शिकायतों पर 10 दिवस के अंदर कारवाही नहीं तो होगा भूख हड़ताल आमरण अनशन टैक सी जी न्‍यूज संभाग प्रमुख महेन्‍द्र श्रीवास्‍तव

पीएचई शहडोल के की गई शिकायतों पर 10 दिवस के अंदर कारवाही नहीं तो होगा भूख हड़ताल आमरण अनशन

You might also like

आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर 10 दिवस के अंदर कार्रवाई की मांग
शहडोल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री एबी निगम के कार्यकाल में नल जल योजना के साथ अन्य योजनाओं के भ्रष्टाचार का बिंदुवार शिकायत माननीय आयुक्त शहडोल संभाग को 23 अगस्त 29 अगस्त को लिखित बिंदुवार की गई थी उक्त शिकायतों में आज दिनांक तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है जिस पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे ने आयुक्त कार्यालय शहडोल में एक ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए दिए शिकायतों में बिंदुवार अगर कार्यवाही 10 दिवस के अंदर नहीं की जाती है तो श्री चौबे जनहित में जन आंदोलन एवं भूख हड़ताल हेतु बाध्य होंगे श्री चौबे ने कहा है कि इन शिकायतों को लेकर उच्च अधिकारियों तक प्रस्तुत कर दिया गया है अगर माननीय आयुक्त महोदय के यहां से 10 दिवस के अंदर टीम गठित करा कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो जय स्तंभ शहडोल में भूख हड़ताल हेतु विबस होंगे जिसका जवाबदार प्रशासन होगा श्री चौबे जनहित के मामलों को लेकर कई बार भूख हड़ताल जैसे आंदोलन कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *