RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:49 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:49 PM

ब्रिटिशकालीन बालक प्राथमिक शाला का होगा जीर्णोद्धार

⭕ विधायक नाग की प्राथमिक शिक्षा हुई इसी विद्यालय से सम्पन्न

⭕ कांति नाग ने किया भूमिपूजन, 12 लाख रुपए से होगा जीर्णोद्वार

You might also like

⭕ अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे संसाधन आवश्यक – कांति नाग

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
नगर पंचायत अंतागढ़ के वार्ड क्रमांक सात में स्तिथ प्राथमिक शाला के जीर्णोद्वार के लिए आज राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति देवी नाग ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया । इसी स्कूल से क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने भी अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी आज उन्ही के प्रयासों से 12 लाख रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्वार कार्य शुरू होने वाला है ।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि कांति नाग ने भूमिपूजन करने के पश्चात अपना संबोधन दिया उन्होंने कहा की मुझे शिक्षा और संस्कृति के प्रति बचपन से ही बेहद लगाव रहा है इसीलिए मैं आज भी हमारे बच्चो की शिक्षा एवं हमारी संस्कृति के लिए कार्य कर रही हूं । श्रीमती नाग ने कहा की एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने से बच्चो को भी सुविधा मिलती है एवं शिक्षको को भी इसका लाभ मिलता है उसके लिए स्कूल भवन की गुणवत्ता एवं उसके प्रति आकर्षण का भाव हमारे हृदय में बने रहना चाहिए ।

कांति नाग ने बताया की यह मेरे लिए बेहद ही सौभाग्य की बात है की हमारे विधायक एवं मेरे नाग साहब इसी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण किए हैं जिसके जीर्णोद्वार कार्यक्रम का आज मुझे भूमिपूजन करने का सौभाग्य मिला है कांति नाग ने कहा मैं कामना करती हूं की इस स्कूल के बच्चे आगे भी क्षेत्र ही नही देश के अपनी सेवा और योगदान दे ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, घनश्याम यादव, दिलीप सरकार, राकेश गुप्ता, चंद्रज्योत रामटेके, अंजली साहू, रफीक खान, लखन कश्यप, वीरेंद्र पटेल, विजय गायता, अविनाश गणविरे, मिंटू श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर समेत स्कूल के शिक्षण गण एवं कांग्रेस के नेतागण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *