अनूपपुर। जैतहरी जनपद में इन दिनों भारी मात्रा में सरपंच व सचिव मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे है जनपद पंचायत के मुखिया मौन रूप धारण कर केवल अपने कमीशन तक सीमित है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसवार एवं ग्राम पंचायत चिल्हारी में इन दिनों भारी भ्रष्टाचार हो रहा है ग्राम पंचायत के द्वारा सोख्ता निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें राखड़ का प्रयोग किया जा रहा है जो मॉटेरिल्य सप्लाई की कार्यवाही की जाती है वह बिना दुकान के फर्जी फर्म बनवाकर सचिव व सरपंच के द्वारा बिल का भुगतान किया जा रहा जिससे पंचायत में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार ग्राम पंचायत चिल्हारी में भी सरपंच सचिव केद्वारा स्कूल बाॅॅॅॅॅण्डी बॉल का निर्माण कार्य गलत ढ़ग सेकराया जा रहा जिसमें तकनीक रूप से कलाम में 6 इंच में रिंग राड़ बाधा जाता है लेकिन संबंधित पंचायत के ठेकेदार एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा 10 इंच में राड़ बाधा गया है जिस पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है यह सब जनपद पंचायत जैतहरी में बढ़े उच्च अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है यदि समय रहते इस पर ध्यान नही दियागया तो फर्जी फर्म का संचालन कर रहे ठेकेदारों के द्वारा जनपद पंचायत जैतहरी के अधिकारियों के साथ मिलकर पंचायतों कोखोखला कर देगें अनूपपुर जिला कलेक्टर से ग्रामीणों की मांग है की अतिशीघ्र जांच कर कार्यवाही करें।
