⭕ *विधायक नाग बोले कांग्रेस और राज्य सरकार के प्रति बढ़ी है लोगों की आस्था*

⭕ *ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार, विकास की रफ्तार निरंतर बने रहने की जताई उम्मीद*
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के शासकीय कार्यालय में ग्राम पंचायत बंडापाल के पूर्व सरपंच समेत गड़दा,कोरेकुरसी के 20 से अधिक ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग की कार्यशैली और राज्य की कांग्रेस सरकार से प्रेरित होकर कांग्रेस का दामन थामा है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी में प्रवेश ले रहे सभी ग्रामीणों को विधायक अनूप नाग ने गमछा भेंट कर एवं तिलक लगाकर विधिवत कांग्रेस में प्रवेश दिलाया।
सभी ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अनूप नाग की सरकार गरीब, मजदूर, किसान, आदिवासी व सभी वर्गो के विकास व कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलने लगा है तथा विधायक अनूप नाग पूरे क्षेत्र में सक्रियता के साथ गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे है।
*भूपेश सरकार की रीति नीति के प्रति बढ़ी लोगों की आस्था :- विधायक नाग*
कांग्रेस में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक श्री नाग ने कहा कि दिन प्रतिदिन पुरे क्षेत्र भर के विभिन्न गांवो के लोगों का कांग्रेस में प्रवेश किये जाने से स्पष्ठ हो गया है कि हमारी भूपेश बघेल सरकार की रीति-नीति से लोग खुश व संतुष्ट ही नही बल्कि सरकार के प्रति लोगों में आस्था भी बढ़ा है। कांग्रेस सरकार द्वारा वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर किये जा रहे कार्यों का ही यह परिणाम है इस अवसर पर विधायक ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की ।
*ग्रामीणों ने की विधायक नाग की प्रशंसा*
कांग्रेस प्रवेश करने वाले पूर्व सरपंच वीर सिंह मरापी समेत गड़दा, कोरेकुरसी, हुचारी के समस्त ग्रामीणों ने विधायक अनूप नाग के कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री नाग के विधायक बनने के बाद हमारे गाँव एवं क्षेत्र का विकास हो रहा है। उनके द्वारा हमारी माँग के अनुरूप सड़क व नाली, स्कूल, पुल, पुलिया, जल, सामाजिक भवन, आंगनवाड़ी निर्माण सहित कई विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई और जनता के मूलभूत समस्याओं को भी दूर किया गया है । इसके लिए हम उनका दिल से आभार व्यक्त करते है। इसके साथ ही आने वाले समय में भी विधायक जी के प्रयासों से हमारे गाँव में इसी तरह विकास कार्य होते रहेंगे इसकी पूरी उम्मीद है।
*इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश*
मंडापाल पूर्व सरपंच वीर सिंह मरापी, राजकुमार कावडे़, रामसाय कावड़े, सुंदर दुग्गा, जयराम कावडे़, सन्नू कावडे़, सोमरथ उसेंडी, मनेसिंह बड्डे, रामलाल कावडे़, अस्सीराम कावडे़, वजनाथ कोमरा, मानकू परचापी, पांडू कावडे़, रमेश कोर्राम, घसनू कोर्राम, संतरे कचलाम, अनिल कावडे़ । इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश चंदेल भी मौजूद थे।