भानुप्रतापपुर ट्रैक सीजी / खिलेश्वर नेताम _भानूप्रतापपुर में श्री गरूनानक जयंती के उपलक्ष में सिख समुदाय द्वारा निकाली गई महान नगर कीर्तन यात्रा का युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पार्षद पंकज राज वाधवानी के नेतृत्व में अंतागढ रोड़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी व श्री पंच प्यारे जी का फूलों की वर्षा करते व माला अर्पण करते हुए स्वागत किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया जिसमें विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव व पार्षद नरेंद्र कुलदीप सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बेंजामिन, सुरेश पंजवानी ,वरिष्ठ जिला महामंत्री हितेश तिवारी युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब अहमद, पारस सोनी, तुला राम साहु युकां जिला सचिव अजय पंजवानी विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ,युकां के पूर्व महासचिव शुभम ठाकुर ,आईटी सेल के युवा नेता दीनू नथानी ,मनीष मंडावी , उमंग जैन , दीपक गायकवाड़, पावेंद्र नाग आदि कांग्रेस व समाज सेवी उपस्थित उपस्थित थे ।
