बीजापुर- बीजापुर की एकमात्र इंटर-स्टेट बसस्टैंड स्तिथ रैनबसेरा और शॉपिंग काम्प्लेक्स की दीवारों में उगे पौधे बन रहे पेड़ नामक शीर्षक से ट्रैक सीजी ने खबर प्रकाशित की थी। आख़िरकार लंबी नींद के बाद नगरपालिका प्रशासन ख़बर प्रकाशन के बाद हरकत में आया और दोनो पौधों को कटवाया दिया गया है।
लेकिन बसस्टैंड के इर्दगिर्द पसरे गंदगी से फैलती बदबू से राहगीर हलाकान हैं। बसस्टैंड के साथ लगी मटन मार्केट के अवशेष के सड़न से आ रही दुर्गंध से निजात के लिए लोगों को अभी इन्तेजार करना पड़ेगा।