•मधुमक्खियों के हमले से एक शिक्षक सह तेरह विद्यार्थी हुए घायल

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ ईंगलिश मीडियम विद्यालय अंतागढ़ में आज मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया, जिससे पुरे विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों ने क़रीब 13 विद्यार्थियों को अपना शिकार बनाया है। बता दें विद्यालय परिसर काफ़ी बड़ा है, जहां मधुमक्खियों ने छत्ते में अपना डेरा डाल रखा था।

वहीं इस विषय में अंतागढ़ बीएमओ डॉ. भेषज रामटेके ने बताया कि मधुमक्खी के हमले से कुल चौदह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ लाया गया है, जिनमे तेरह विद्यार्थी सह एक शिक्षक शामिल हैं, तत्काल ही समस्त का प्राथमिक उपचार किया गया व समस्त की स्थिति अभी स्थिर है। शिक्षक मोहम्मद ज़ुबैर के बारे में पूछने पर डॉ. रामटेके ने बताया कि कुल चौदह में से दो की हालत गम्भीर थी, जिनमे से एक विद्यालय के ही शिक्षक मोहम्मद ज़ुबैर व दूसरा एक छात्र था, जिनका त्वरित उपचार किया गया व अब स्थिति उनकी भी स्थिर है।

हालाकि विद्यालय परिसर में मधुमक्खी का छत्ता कहां है? उस छत्ते से किसने छेड़-छाड़ की?स्कूल प्रशासन इससे अभी अनभिज्ञ है।