RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:01 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:01 PM

शहर में रेड सिग्नल के बावजूद आगे बढ़ना पड़ा महंगा, 10 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिये भेजा गया आरटीओ

ट्रैफिक पुलिस की अपील, सिग्नल जंप न करें, संयम बरतें

जगदलपुर। यातायात पुलिस रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर नजर आ रही है। यातायात टीम ने शहर के चौक चौराहों पर लगे सिग्नल ब्रेक करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी इस तरह की लापरवाही करने वालों पर अब ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई में जुट गयी है।

यातायात प्रभारी एसएस गेंदले ने बताया कि यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैैं। इसी कड़ी में आज सिग्नल तोड कर आगे बढ़ने वाले चालकों पर कार्यवाही की गयी है, जिसमें अब तक लगभग 10 से अधिक दुपहिया वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ को भेजा गया है। अगर इस तरह की लापरवाही बंद नहीं हुई, तो कार्रवाई भी लगातार जारी रहेगी। यातायात पुलिस ने अपील की है कि रेड सिग्नल पर ग्रीन होने का इंतजार करें। सिग्नल जंप करने से बचें और संयम बरतें।

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *