RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:26 PM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 26, 2023 6:26 PM

कांकेर जिला एनएसयूआई के द्वारा कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन ।

कांकेर ट्रैक सीजी/ खिलेश्वर नेताम _ कांकेर जिला NSU ke जिला अध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को कुलपति के नाम नामांकन की तिथि में वृद्धि करने को ज्ञापन दिया।
नामांकन की तिथि कम होने के कारण बहुत से छात्र-छात्राएं नामांकन करा नहीं पाए थे जिसके कारण उनको आगे परीक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको देखते हुए कांकेर एनएसयूआई ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मांग की है की नामांकान की तिथि में वृद्धि की जाए!
जिसमे मुखरूप से पूर्व शहर अध्यक्ष अमन गायकवाड, सुफयान् खान, हर्ष राजपुत्, कुशल टंडन,प्रशांत सिन्हा, ओनकार जैन ,एकांत देवांगन ,जतीन सिंह, पीयूष कौशिक ,सोनम जैन, करिश्मा नरेटि ,सोनल गुप्ता ,राजा, ज्ञान प्रकाश देवांगन ,योगेंद्र कोमरे एवं NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *