अनूपपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्रता करना कोई साजिश तो नही – महेन्द्र श्रीवास्तव

अनूपपुर जिले में इंदिरा तिरहा के नाम से प्रसिद्ध जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई है जिस पर अनूपपुर जिले में शांति भंग करने के लिए प्रतिमा के साथ छेेेेेेेड़छाड़ की गई है जिससे जिले की जनता को जैसे ही इसकी भानक लगी ग्रामणों में भारी गुसा फुट पड़ा लोग तरह तरह के पुलिस प्रशासन के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अपना गुसा जाहिर करने लगे वही अनूपपुर जिले के इतिहास के स्वर्ण अकक्षरों में लिखे जाने वाले समाज सेवी माननीय स्व0 (लक्षपती त्रिपाठी ) मददगार के वंशज एवं कांग्रेस के नेता जिनके परिवार ने न केवल कांग्रेस में रह कर ही बल्कि क्षेत्र की जनता के दिल में प्रभाव रखने वाले आशीष त्रिपाठी के द्वारा तत्काल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ को स्वच्छ जल के माध्यमसे साफ करते हुए तत्काल मांग की नगर के कोतवाल निरीक्षक एवं रात्रि गशत दल को तत्काल सस्पेंट करते हुए इसी न्यायिक जांच कराई जाय एवं दोषियों को कठोर सजा दि जाय जिससे अनूपपुर ही नही प्रदेश व देश में भी इस तरह की घटनाए न हो साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया है कि कही भारत जोड़ों यात्रा से बौखलाये लोग लोगों की साजिश तो नही है ।