कांकेर ट्रैक सीजी/ खिलेश्वर नेताम _कांकेर में आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ी खुलासा किया है भाजपा के प्रत्याशी के बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं दरअसल यह मामला झारखंड के जमशेदपुर जिला के थाना टेल्को में अपराध पंजीबद्ध है जिसकी क्रमांक 84 /2019 को 15 मई 2019 को 366ए, 376,376(3) 376डीबी 120 बी भादवि 4,6 पास्को एक्ट एवं 4,5,6,7, 9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है । कांग्रेश की इस बड़ी खुलासा से भानूप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा को बहुत बढ़ी असर पड़ सकती है ।

ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप है कि झारखंड के जमशेदपुर के थाना बेल को अंतर्गत एक 15 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और देह व्यापार में ढकेल जाने जैसे गंभीर आरोप हैं ।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर लगाया गंभीर आरोप ।
भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर बलात्कार और देहव्यापार जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।