संविधान दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर में दिलाईगई संविधान की शपथ – टैक सी जी न्यूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव

अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई जिस पर जिला विधिक प्राधिकरण अनूपपुर के द्वारा विशेष कार्यक्रम किया गया जहां न्यायालय के समस्त न्यायाधीश, अधिवक्ता, समस्त कर्मचारी एवं पी0एल0वी0 के द्वारा भारत का संविधान के प्रति शपथ लिए जिसमें अनूपपुर जिले के प्रधानसत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के द्वारा हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपंन, समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रिकगणराज्य बनाने केलिए तथा अपने समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक- न्याय ,विचार, अभिव्यक्ति , विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गारिमा और राष्ट की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बंंधुता बढ़ाने के लिए संकल्प लेकर आज 26/11/22 को प्रधान न्यायाधीश सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के द्वारा शपथ दिलाईगई जिसमें अनूपपुर के जिला विधिकसेेेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक कुमार शुक्ला, जिला विधिकसेवा प्राधिकरण केअधिकारी श्री दिलावार सिंह जिला विधिकसेेेवा प्राधिकरण के पी0एल0वी0 महेन्द्र श्रीवास्तव, दुुुुुुर्गेनंदनी सहित समस्त न्यायालय के समस्त के कर्मचारी उपस्थित रहे।