अनूपपुर कलेक्टर ने माफियों से नही करा सकी भूमि मुक्त केवल कागजों तक ही सीमटा माफियों पर कार्यवाही

म0प्र0 राज्य शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देश का अनूपपुर जिले में भूमाफियाें के विरूद्ध ठोस कार्यवाही के निर्देश के बाद शासकिय भूमि पर अवैध कब्जाकरने वालों पर अनूपपुरजिले में माह अक्टूम्बर से मार्च 2022तक कुल 19.87 एकड़ भूमि मुक्त कराने का प्रसारित कराया गया है परंतु जैतहरी के अनुुुुविभागीय दण्डाधिकारी एवंतहसीलदार, पटवारीके द्वारा शासन के आदेशों को धता बताते हुए साथ ही अनूपपुर कलेक्टर को गुमराह करते हुए अतिक्रामणकारियों से भक्त कर व राजनैतिक दवाब के कारण शासन के भूमि को खाली नही करासके और फर्जी जानकारी भेज कर शासन को गुमराह किये प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील जैतहरी के पटवारी हल्का गोरसी के पटवारी के द्वारा 816/1/2 जो आराजी अतिक्रामणकारी सुदमा राठौर पिता भाईयालाल राठौर के द्वारा अतिक्रामण किया गया था उसे खाली करा कर शासन को बता दिया गया है परंतु ऐसा हुआ नही है वास्तविकता तो है कि पटवारी व तहसीलदार के द्वारा मोटी रकम लेकर उक्त भूमाफियां के विरूद्ध कार्यवाही न कर बल्कि उसे सहयोग कर उक्तभूमि पर मकान निर्माण का कार्य कराया गया है इससे साफ प्रतित होता है कि म0प्र0 शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके ही क्रर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण ,अपराध करा रहे है प्रदेश की भोली भाली जनता भ्रम में है जब पटवारी गोरसी से इस संबंध में जानकारी ली गई तब उनकेद्वारा बतायागया कि यहां पर किसी भी प्रकार सेअतिक्रमण नही हो रहा है मकान निमा्रण का कार्य पटवारी व तहसीलदार के मिली भगत से पूर्ण होचुका है और उक्त आराजी को भूूमाफियों सेमुक्त कर दी गई है ऐसा जिला प्रशासन ने कार्यवाहीकर अपना पीठ थपथपा लिया है और कार्यवाही कुछ भी नही भूमाफियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान अनूपपुर कलेक्टर से सच में कब करवायेगें ।