अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमर सिदार के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना कोयालीबेड़ा व डीआरजी का बल नक्सली गश्त सर्चिंग पर ग्राम केसोकोड़ी, मरकानार, ढुट्टा की ओर रवाना हुये। ग्राम मरकानार के जंगल के पास पहुंचते ही एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर संदेहास्पद स्थिति में छीपने की कोशिश करते हुए दिखलाई दिया।

जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम सुरेश कुमार साहू पिता स्व. बाबुलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, जाति तेली, साकिन चिलपरस, थाना कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर (छ0ग0 ) का रहने वाला बताया गया। इसके साथ ही प्रतिबंधित माओवादी संगठन में सप्लाई टीम के सदस्य के रूप में माओवादियों के लिए काम करना एवं बेनर पोस्टर बांधना आदि कार्य करना भी स्वीकार किया गया।
You might also like
सुरेश कुमार ने बताया कि नक्सली संगठन में वर्ष 2007-08 में चेतना नाट्य मंडली में उसने काम किया तथा वर्तमान में माओवादियों के लिए दैनिक उपयोगी सामाग्री दाल, चावल, साबुन, जुता, चप्पल, छाता पहुंचाना तथा आईईडी बम बनाने के लिए वायर, टिफीन आदि पहुंचाने का काम करने की जानकारी भी उक्त व्यक्ति द्वारा दी गई, व नक्सल संगठन के लिए ग्राम चिलपरस, आलपरस, पानीडोबीर क्षेत्र में चलने वाले प्रत्येक ट्रेक्टरों का सालाना 06 हजार रूपये की दर से अवैध वसूली कर नक्सलियों के बड़े लीडर को देना बताया गया, तथा दिनांक 21.11.2022 को रात्रि में ग्राम बदरंगी में जो जियो मोबाईल टॉवर जला उसको जलाने में माओवादीयों के साथ स्वयं के भी शामिल होने की जानकारी दी, तथा मौके पर माओवादी बैनर पोस्टर भी लगाने की बात बताई गई। जिसके आधार पर आरोपी को थाना कोयलीबेड़ा के अप. क्र. 21/2022 धारा 147, 148, 149, 427, 435 भादवि 10, 13, 38 ( 2 ), 39 ( 2 ) UAPA ACT के प्रकरण में पर्याप्त आधार एवं सबुत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त आरोपी के कब्जे से लगभग 30 मीटर लंबी वायर, डेटोनेटर 01 नग, नक्सली बैनर 02 नग एवं नक्सली पर्चा 05 नग बरामद किया गया है ।