ट्रैक सीजी/ भानुप्रतापपुर:

झारखंड पुलिस और भाजपा प्रतिनिधि की बैठक हुई खत्म। लगभग 1:30 घंटे चली बैठक बाहर आकर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चुनावी प्रचार में है उनकी गैर मौजूदगी में उनके इलेक्शन एजेंट ने थाना पहुंच जवाब दिया है।
You might also like
वही इलेक्शन एजेंट नंदू ओझा ने समय देने की मांग की है, बता दें जानकारी के अनुसार ओझा द्वारा 5 तारीख तक मांगा गया है। वही झारखंड पुलिस डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि टेल्को थाना में दर्ज हुए मामले में टीम पहुंची है, कुछ अभियुक्त है जिनकी छापामार कार्यवाही जारी है।