ट्रैक सीजी न्यूज़:

भनुप्रतापपुर उपचुनाव में सभी पार्टियाँ ज़ोर शोर से अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने अपना सारा ज़ोर लगा रही है, इसी क्रम में आज भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बूथ पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी चर्चा की गई साथ ही आगे की रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
You might also like
इस बैठक में लोहत्तर शक्तिकेंद्र के अंतर्गत आने वाले व पाँच बूथों के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव ,परभेली ,जाड़ेकुर्से, लोहत्तर ,सोनादाईं ,पीडचोर, सिलपट, हिलचूर, आमागुहान, गुड़फेड ,गुमड़ी, शीतलपुर, भेलवापानी, डंडइखेड़ा तथा क़ुरकसा के बूथ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
जिसमें मुख्य रूप से पवन मेश्राम बस्तर संभाग प्रभारी (प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ), संजीव शाह ( जिला भाजपा अध्यक्ष मानपुर-मोहला ), मनीष झा(मंडल अध्यक्ष),
जयेश ठाकुर (जिला मंत्री भाजपा), विक्रम धुर्वे (प्रभारी लोहत्तर शक्तिकेंद्र एवं जिलाध्यक्ष आदिवासी मोर्चा बालोद) आदि उपस्थित रहे।