शहडोल जिले के धनपुरी बाजार में छोलाझाप बंगाली डॉक्टरों की भरमार कर रहें है अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन -टैक सी जी न्यूूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव

शहडोल जिलेके अंतर्गत इनदिनों धनपुरी क्षेेत्र के अंतर्गत छोलाझाप डॉक्टरों की भरमार देखी जा रही है अवैध रूपसे क्लीनिक संचालित कर गरीब आदिवासी का व ग्रामीण क्षेत्र की भोलीभाली जनता को गलत दवाई देकर ईलाज किया जा रहा है और उन से मोटी रकम वसुला जा रहा है और प्रशासन इन छोलाझाप डॉक्टरों पर कोई कार्यवाहीनही करती है प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुरी नगर में राय टेडस के मकान पर अमरकंटक रोड में जो अवैध रूप से हाॅस्पीटल खोलकर फर्जी उपचार कर दवाई दि जाती है उस पर यह जानकारी मिली है कि स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी केद्वारा मिली भगत कर यह हॉस्पिटल चलाया जा रहा है वह ग्रामीण क्षेत्रमें भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है यहां पर बी0एम0ओ0 जिले के आलाअधिकारी की भी लापरवाही समाने आई है सवाल खड़ा होताहै कि इन छोलाझाप डॉक्टरों पर आखीर क्यों कार्यवाही नही हो रही है क्या प्रशासन के सहयोग से ही इनका मकड़जाल धनपुरी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में फैला है
You might also like
शेष अगले अंक में विस्तार से