पार्षद ने विजेता टीम को प्रदान किए खेल सामग्री -टैक सी जी न्यूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव

अनूपपुर । न्युराजनगर दुर्गा पडाल ०हालीवाल ग्राउण्ड नगर परिषद वनगवां राजनगर के खिलाडीयो ने मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय प्रतिमोगिता मे बालिका वर्ग ०हालीवाल मे द्वितिय व बालक वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर नगरपरिषद वनगवां राजनगर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद विकास प्रताप सिह ने खिलाडीयो को बधाई दिया व उन्हे खेलने के लिए पाँच ०हालीवाल प्रदान किया उसके साथ न्युराजनगर दुर्ग पडांल व्हालीवाल ग्राउड को गोद लेने की घोपप्गा किया और उनके द्वारा कहां गया कि खेल समाग्री की किसी प्रकार की कमी नही होने दी जायेगी इस कार्य के लिए जिला व्हालीवाल के संरक्षक लक्ष्मप्ग राव ,अरुप्ग कुमार सिह , आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल जिलाअध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धर्थशिव सिह रामखेलावन राठौर उपाध्यक्ष अमित शुक्ला ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी साचिव रामचन्द्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सहकोषाध्यक्ष उमेश राय सहसचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल ,मिथलेश सिह नेताम, सत्येन्द्र स्वरुप दुबे हरिशंकर यादव आदि सभी पदाधिकारीयो बघाई प्रेषित किया ।