अनूपपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खाने के साथ हो रहा है खिलवाड़-टैक सी जी न्यूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव

अनूपपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खाने के साथ हो रहा है खिलवाड़ जिला अंतर्गत जितने भी आंगनबाड़ी केन्द्र है वहा पर बच्चों को प्रयाप्त मात्रा में भोजन नही दी जा रही है जबकि खाना बनाने वाले समूह इसका फायदा उठा रहे है वही कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना नाम न बताने की शर्त में कहती है कि जो भी खाना आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए पंहुचाया जाता है वह खाना बच्चों के लायक भी नही रहता और 30 -40 बच्चों के बीच में जरा सा खाना आता है जिसका फायदा खाना बनाने वाले समूह ले रहे है और महिला बाल विकास के अधिकारी को सब मालूम होते हुए भी समूहाें से कमीशन लेकर कोई ठोस कार्यवाही नही करते म0प्र0 की शिवराज सिंह के द्वारा तरह तरह के घोषणा करने के बावजूद भी इन अधिकारियाें पर जरा सा भी फर्क नही पड़ता।