भारतीय जनता पार्टी के मुखिया शिवराज सिंह शासकिय भूमि से अतिक्रमण हटाने का ढ़ोग न रचे

म0प्र0 में दिन प्रतिदिन शासकिय भूमियों पर दिन प्रतिदिन भूूूूूूूमाफिया तो कब्जा कर ही लेते है वही अब जिले के अनूपपुर तहसील के भूमि पर भी अतिक्रमण हो गया और सरकार के कर्मचारी इस ओर कोई कार्यवाही नही कर रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मेंइस समय प्रशासनिक अमला अपना कागजी कार्यवाही कर कोरम पूर्ती करते है और उनका अतिक्रमणकारियों से अच्छे संबंध होनेके चलते किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होती है जिसके चलते दिनप्रतिदिन शासकिय भूमियों पर अतिक्रमणकारी अपना कब्जा सफलता पूर्वक कर लेते है जब कभी किसी भी प्रकार के शासन प्रशासन का अभियान चलता है तब उन्हीं अपने चंद लोगों को अतिक्रमण से मुक्त बता कर कोरम पूर्ती कर ली जाती है और अपना पीठ थपथापा ली जाती हैप्रशासन का यह कार्यनामा प्रदेश की भोली भाली जनता को सब मालूम हो गया है इसी लिए जनजन में चर्चा है कि प्रशासन के सहयोग से ही अतिक्रमण हो रहा और अतिक्रमणकारियों के हौशलें बुलन्द है अब ताे जिन्हें अतिक्रमण हटाने की जिम्मेेेेेदारी दी जाती है वहा भी जबरजस्त अतिक्रमण हो चुका है यह कहावत इसीलिए बना है कि दिया तले अंधेरा
You might also like
विस्तार से आगे ।