कांकेर ट्रैक सीजी/ खिलेश्वर नेताम:

कांकेर जिला के ग्राम तालाकुर्रा में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह में संगीत मय भक्ति में डूबे लोग, स्व श्रीमती रमूला बाई, स्व श्री झंगू राम साहू,स्व श्री सुन्हेर साहू के स्मृति में 10 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक आयोजित यह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन तालाकुर्रा में पहुंचकर श्रीमद्भागवत गीता के रसपान कर रहे हैं गांव में हो रही श्रीमद्भागवत गीता कि इस कथा से ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है इस 8 दिन के कार्यक्रम में सती चरित्र, अजामिल , चरित्र, 16108 रानियों के साथ समुद्र मंथन कृष्ण लीला , जैसे चरित्रों की कथावाचक किया जाएगा जिसे कथा वाचक पंडित श्री त्रिभुवन महाराज जी मिश्रा फिंगेश्वर (बारूला) से पधारे महाराज जी सारगर्भित शब्दों के साथ भक्तजनों में ईश्वर के प्रति प्रेम भाव के अलख जगा रहे हैं और पुराणों में लिखी लेख को संगीत के ताल के साथ श्रोता जनों मंत्रमुग्ध होकर भक्ति मय होकर श्रीमद्भागवत गीता में सराबोर हो रहे है साहू परिवार की इस सौजन्य कार्यक्रम से ग्रामीण जनों को भी भक्ति रूपी सागर में गोता लगाने की अवसर मिली है ।
You might also like
*कथा के माध्यम से युवाओं को भी किया प्रेरित*
कथावाचक पंडित श्री त्रिभुवन महाराज जी मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम अपने वर्तमान को सुधरेंगे तो हमारा भविष्य सुधरेगा और आजकल की युवा नशा पान में जा रहे हैं गलत संगति में जा रहे हैं सत्संग, अध्यात्म से जुड़े अगर ईश्वर से जुड़कर रहेंगे कुल देवी देवताओं से जुड़कर रहेंगे तो निश्चित ही जीवन सुखमय होगा और आने वाले पीढ़ी भी समृद्ध होगा ।
इस कार्यक्रम की विनीत श्रीमती सुभिया साहू, श्री ध्रुव कुमार श्रीमती कमला साहू, श्री मनराखन श्रीमती रामबाई साहू । यजमान श्री शिशुपाल साहू मनीषा साहू, श्री तोरण साहू चंद्रकला साहू, श्री उत्तम ऋतुरानी साहू, श्री युवराज साहू रामेश्वरी साहू, श्री द्वारिका प्रसाद साहू पुष्पा साहू, श्री गजानंद साहू बीरन साहू, श्री मोहन जेठीबाई साहू, संबंधित प्रतिष्ठान श्री लोचन साहू जेसीबी, श्री जितेन्द्र साहू वासु फोटो स्टूडियो एवं समस्त ग्राम वासी तालाकुर्रा।