जांजगीर चाम्पा (ट्रैक सीजी न्यूज/गंगा प्रसाद मल्होत्रा) संभाग स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी सोनार में कक्षा 9वी से 12वी तक पांच सौ पैतीस विद्यार्थियों कोरबा, जांजगीर, शक्ति, बिलासपुर विभिन्न जिलों से शामिल हुए। जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत अकलतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 11 दिसंबर को आयोजित हुआ। यह लगातार चौथा वर्ष आयोजित हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संदीप धैर्य पिता शिव कुमार धैर्य कोटमी सोनार ने 63 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शौर्य घृतलहरे पिता संतोष घृतलहरे करूमहूॅ ने 58 अंक प्राप्त कर व्दितीय स्थान और संजना कौशिक पिता राकेश कौशिक अर्जुनी ने 57 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किए, इसके अलावा कक्षा 9वीं,10वीं,11वीं और 12वीं से 15-15 छात्र-छात्राओ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन और अतिथियों के स्वागत के लिए नन्हे नन्हे बच्चों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया। साथ ही सभी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

You might also like
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि विजेन्द्र कुमार पाटले अपर कलेक्टर कोरबा, अध्यक्षता आनंद प्रकाश मिरी संरक्षक सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO एवं सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ राजाराम बनर्जी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO, आशीष सिंह अव्दैता फाउंडेशन कोरबा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सी के घृतलहरे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अकलतरा, भारतलाल घृतलहरे वनपरिक्षेत्र अधिकारी बलौदा, दिनेश सिंह , डॉ हाजी अलीम खान, प्रफुल्ल शर्मा प्राचार्य, डी पी मिरी प्राचार्य, एड. एवन भारद्वाज, एड. रेशमलाल बाजपेयी, एड. रेवा माथुर, नरेन्द्र बोरे प्रदेश प्रवक्ता, सूरज भारती प्रदेश मीडिया प्रभारी, शनि सूर्यवंशी प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ, डॉ मनीष भारद्वाज जिलाध्यक्ष महासमुंद, नवीन जांगड़े जिला मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ एवं समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विजेंद्र कुमार पाटले अपर कलेक्टर कटघोरा ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के कॅरियर मार्गदर्शन कर सफलता प्राप्त करने के लिए अपने जीवन में संघर्ष अपनी कॅरियर के लिए प्रेरित होकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।डॉ राजाराम बनर्जी ने एक कदम मंजिल की ओर प्रेरित किया। आशीष सिंह ने विद्यार्थियों को नीट, जे ई विभिन्न कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद प्रकाश मिरी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी अतिथियों को मोमेंटो, श्री फल, साल भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र कुमार बंजारे अध्यक्ष सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति समिति के पदाधिकारियों संचालक इंजीनियर भूपेंद्र कुमार मल्होत्रा ,उपाध्यक्ष किरण बघेल, सचिव दिलविजय रॉय, महासचिव संत कुमार बाजपेयी, सहसचिव डॉ ललित लहरें,कोषाध्यक्ष गंगा मल्होत्रा, कोरकमेटी मेम्बर्स प्रदीप रायल, राकेश टंडन, प्रफुल्ल पाटले, दीपेश मंडलोई, संजय टंडन, राजेश मल्होत्रा, अमन टंडन , युवा टीम अनुराग मधुकर, भरत डहरिया ,सावन जांगड़े, लक्की, मुकेश लहरे, सूरज प्रताप, सूरज मंडलोई, संजय डहरिया, कौशलेन्द्र लहरे, अमर कुर्रे, मुकेश मणि, विकाश लहरे, अजय मनहर, आकाश बघेल, राजू बंजारे, किशन बंजारे मनीष लहरे एवं समस्त सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमी सोनार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।