अंतागढ़/ट्रैक सीजी:

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11-12-2022 को नाबालिग के परिजनों द्वारा अंतागढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये कहीं चली गई है, उनके द्वारा यह भी आशंका जताई गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका का अपहरण कर लिया गया होगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 68/2022 धारा 363 भादवि. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
You might also like

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा एवं एसडीओपी अंतागढ़ अमर सिदार के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन कर अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर ही अपहृता बालिका को आरोपी के घर ग्राम कोठोड़ी थाना सिकसोड़ से बरामद किया गया एवं आरोपी प्रभुनाथ उसेण्डी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

प्रकरण में पीड़ित बालिका के कथन के आधार पर धारा 366, 376, 376(2)(ढ) भादवि., 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ कर आगे की कार्रवाई किया गया ।