You might also like
♦मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उदितनारायण पटेल निवासी आमापाली थाना बाराद्वार का दिनांक 19/12 /2022 को थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि प्रार्थी के खेत मे सिचाई हेतु 05 हार्स पॉवर का बोर लगा है दिनांक 14/12/2022 को शाम 6.00 बजे अपने खेत के बोर को देखकर वापस आ गया था। दिनांक 15/12/2022 के सुबह 08.00 बजे प्रार्थी अपने खेत मे धान कटवाने हेतु हार्वेस्टर लेकर गया तो देखा कि बोर मे लगे 03 फेस का 50 मीटर हरे रंग का बिजली वायर एवं बेन्टेक्स कंपनी का स्टार्टर कीमती 10000 रूपये तथा गांव के जयराम पटेल के बोर मे लगे 3 फेस का 40 मीटर सफेद एवं हरा रंग के वायर कीमती 6000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी की ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदया (मुख्यालय) सक्ती श्रीमति अंजली गुप्ता के कुशल नेतृत्व मे दौरान विवेचना के मुखबिर की सूचना पर चोरी गये मशरूका को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश करने वाले व्यक्ति को मौके पर जाकर तलब कर कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम छोटेलाल पिता घसियाराम पटेल उम्र 50 वर्ष साकिन आमापाली थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) का होना बताया तथा चोरी गये बिजली के वायर एवं स्टार्टर को चोरी करना एवं बेचने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया । आरोपी के मेमोरण्डम कथन अनुसार आरोपी के कब्जे से चोरी गये बिजली के वायर एवं स्टार्टर को गवाहों के बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी छोटेलाल पटेल का कृत्य धारा सदर का पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक राजेश पटेल सउनि सुरेश पाठक, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, आरक्षक फारूख खान, घनश्याम यादव, अनिल रात्रे, किशन बरेठ की महत्तवपूर्ण भूमिका रही
