ट्रैकसीजी न्यूज़/पुष्पराज मराठा

नवागढ़-आरक्षण को लेकर प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग व सतनामी समाज प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का विरोध में लगे हुए हैं कई जगहों पर सतनामी समाज उनका विरोध करना प्रारंभ कर दिया । व प्रदेश में होने वाले सतनामी समाज के सबसे बड़े उत्सव गुरु घासीदास जयंती में उनके आगमन पर विरोध करने लगे है, नवागढ़ में प्रत्येक वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता में सतनामी समाज व अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आने से रोकने हेतु कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है देवदास चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वा अनुसूचित जाति वर्ग व सतनामी समाज ने यह निर्णय लिया है कि नगर पंचायत नवागढ़ के हाईस्कूल मैदान में 30 दिसंबर को होने वाले पंथी प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री का आना प्रस्तावित है जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं क्योंकि अनुसूचित जाति वर्ग को 16% आरक्षण को कम करके सिर्फ 13 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जो सतनामी समाज व अनुसूचित जाति वर्ग के हित मे नही है ।