ट्रैक सीजी/अंतागढ़:

दिनांक 20 दिसंबर 2022 को इंद्राज सिंह, महानिरीक्षक सामरिक सीमांत मुख्यालय, भिलाई ,द्वारा 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुल्ला कैंप का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने सी ओ बी पोंडगांव का भी निरीक्षण किया तथा प्रथम फाउंडेशन द्वारा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में सेलेक्ट हुए युवक एवं युवतियों को मोटिवेट किया तथा मार्गदर्शन दिया। सभी को रिजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया, जलपान के उपरांत उन सभी को प्रशासन द्वारा प्रधान किया हुआ बस में प्रथम फाउंडेशन के अलग अलग इंस्टीट्यूट में हरी झंडा दिखाकर प्रस्थान किया गया। इस अवसर पर 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री राकेश सिन्हा, द्वितीय कमान अधिकारी श्री प्रशांत मिंज, , उप कमांडेंट श्री शैलेन्द्र शर्मा, सहायक कमांडेंट श्री पदम सिंह, श्री विक्रांत सिंह, श्री आशीष कुमार शर्मा तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण , प्रथम फाउंडेशन का अधिकारी एवं जवान प्रस्तुत थे।