•Coronavirus India Updates: दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए सबवैरिएंट ‘बीएफ.7’ के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

ट्रैक सीजी न्यूज़:
Coronavirus Latest Updates: अमेरिका, जापान, चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस से एक बार फिर हाहाकार मच गया है. कई देशों के अस्पतालों में चीख-पुकार मची है. वहीं, भारत में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने आपात बैठक की है और बचने के उपायों व कोरोना से लड़ने की तैयारी पर बातचीत की है. दरअसल, चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के सबवैरिएंट ‘बीएफ.7’ का दहशत है. इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
भारत के लिए ये कितना घातक साबित हो सकता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को हुई पीएम मोदी की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग का आदेश जारी कर दिया. साथ ही सरकार ने कोविड के इस स्वरूप से लड़ने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
दुनियाभर के देशों में एक्टिव केस
दुनिया की बात करें तो फिलहाल जापान एक्टिव केस के मामले में टॉप पर है जहां कोरोना के 69 लाख मरीज हैं. वहीं, चीन में ये आंकड़ा 40 हजार के करीब है.
इन राज्यों ने की बैठक
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप ‘बीएफ.7’ के खतरे को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब समेत कई अन्य राज्यों ने बैठकें की. सरकारों ने वायरस के रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए और लोगों से सतर्क रहने की अपील की.
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में कोरोना के 163 नए मामलों के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 पर पहुंच गई है. हालांकि, देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,380 रह गई है. केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दिल्ली में एक मरीज की जान चली गई. इसी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,690 हो गई है. भारत में अभी तक कुल 4.41 करोड़ लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.